ईपीएल : मैनचेस्टर युनाइटेड की अप्रत्याशित हार , चेलसी ने ड्रॉ खेला

By भाषा | Updated: January 28, 2021 10:00 IST2021-01-28T10:00:08+5:302021-01-28T10:00:08+5:30

EPL: Manchester United's unexpected defeat, Chelsea draws | ईपीएल : मैनचेस्टर युनाइटेड की अप्रत्याशित हार , चेलसी ने ड्रॉ खेला

ईपीएल : मैनचेस्टर युनाइटेड की अप्रत्याशित हार , चेलसी ने ड्रॉ खेला

लंदन, 28 जनवरी (एपी) खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ियों ने प्रीमियर लीग फुटबॉल के इस सत्र में पहली बार लचर प्रदर्शन किया और आखिरी स्थान पर काबिल शेफील्ड युनाइटेड के हाथों 1 . 2 से अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी ।

इसके साथ ही नंबर वन पर वापसी का उसका इंतजार लंबा हो गया । वहीं मैनचेस्टर सिटी शीर्ष पर पहुंच गई जिसने पिछले सातों मैच जीते हैं ।

मैनचेस्टर के डिफेंस की गलतियों का फायदा उठाकर शेफील्ड के ओलिवर बुर्के ने 74वें मिनट में विजयी गोल दागा । इससे पहले कीन ब्रायन के 23वें मिनट में किये गए गोल के बाद हैरी मागिरे ने 64वें मिनट में हेडर पर गोल करके मैनचेस्टर को बराबरी दिलाई थी ।

वहीं थॉमस टशेल के बतौर कोच पहले मैच में चेलसी ने वोल्व्स से गोलरहित ड्रॉ खेला । बर्नले ने एक अन्य मैच में एश्टोन विला को 3 . 2 से हराया ।

तीसरे स्थान पर काबिल लीसेस्टर ने एवर्टन से 1 . 1 से ड्रॉ खेला जबकि ब्राइटन और फुलहम का मैच भी गोलरहित ड्रॉ रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EPL: Manchester United's unexpected defeat, Chelsea draws

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे