ईपीएल : लिवरपूल ने टोटेनहम को हराया
By भाषा | Updated: January 29, 2021 11:03 IST2021-01-29T11:03:23+5:302021-01-29T11:03:23+5:30

ईपीएल : लिवरपूल ने टोटेनहम को हराया
लंदन, 29 जनवरी (एपी) राबर्टो फर्मिनो ने प्रीमियर लीग फुटबॉल में लिवरपूल का 483 मिनट का गोल का सूखा खत्म किया और टोटेनहम को 3 . 1 से हराकर पिछली चैम्पियन टीम ने फॉर्म में वापसी की ।
लिवरपूल के लिये बाकी दो गोल ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नाल्ड और सादियो माने ने किये । यह पांच मैचों के बाद लिवरपूल की पहली जीत है ।
इस जीत के बाद वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई । शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से उसके चार अंक कम है । जोस मोरिन्हो की टोटेनहम उनसे आठ अंक पीछे छठे स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।