लाइव न्यूज़ :

English Premier League: हालैंड और केन ने रचा इतिहास, 32 मैचों में 76 अंक के साथ पहले पायदान पर मैनचेस्टर सिटी, देखें अंक तालिका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2023 18:43 IST

English Premier League: हालैंड के गोल से जहां मैनचेस्टर सिटी ने जीत दर्ज की वहीं हैरी केन के रिकॉर्ड गोल के बावजूद टोटेनहैम को हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी अगले सत्र में चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।

Open in App
ठळक मुद्देहालैंड ने इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में अपना 50वां गोल दागा।केन ने प्रीमियर लीग में अपना 208 वां गोल करके नई उपलब्धि हासिल की।केन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

English Premier League: एर्लिंग हालैंड के रिकॉर्ड गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने फुलहम को 2-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल करके खिताब जीतने की अपनी उम्मीदें जगा दी।

हालैंड के गोल से जहां मैनचेस्टर सिटी ने जीत दर्ज की वहीं हैरी केन के रिकॉर्ड गोल के बावजूद टोटेनहैम को हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी अगले सत्र में चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। हालैंड ने इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में अपना 50वां गोल दागा जबकि केन ने प्रीमियर लीग में अपना 208 वां गोल करके नई उपलब्धि हासिल की।

 लेकिन उनकी टीम टोटेनहैम इसके बावजूद लिवरपूल से 4-3 से हार गई। केन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वायने रूनी की बराबरी की। अब उनसे आगे केवल एलन शियरर हैं जिन्होंने प्रीमियर लीग में 260 गोल किए थे। हालैंड ने प्रीमियर लीग के एक सत्र में सर्वाधिक 34 गोल करने के शियरर और एंडी कोल के रिकॉर्ड की बराबरी की।

शियरर और एंडी कोल ने जहां 42 मैचों के सत्र में यह उपलब्धि हासिल की थी वही वर्तमान सत्र 38 मैचों का है और हालैंड को अभी छह और मैच खेलने हैं। केन जहां टोटेनहैम को अभी तक खिताब नहीं दिला पाए हैं वहीं हालैंड ने सिटी की खिताब जीतने की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। नार्वे के इस स्ट्राइकर ने तीसरे मिनट में ही पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

कार्लोस विनीसियस ने 15 वें मिनट में फुलहम को बराबरी दिलाई जबकि जूलियन अल्वारेज ने 36वें मिनट में सिटी की तरफ से दूसरा गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इस जीत से सिटी के 32 मैचों में 76 अंक हो गए हैं।

वह आर्सेनल से एक अंक आगे हो गया है जिसके 33 मैचों में 75 अंक हैं। दूसरी तरफ टोटेनहैम 34 मैचों में 54 अंक के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है जबकि लिवरपूल उससे आगे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उसके 33 मैचों में 56 अंक हैं। 

 

टॅग्स :मैनचेस्टर युनाइटेडReal Madrid
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वLa Liga 2024-25: 36 मैच, 27 जीत और 85 अंक से साथ 28वीं बार ला लीगा खिताब पर कब्जा, 17 साल के यमल ने किया शानदार प्रदर्शन

विश्वचिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड को 3-2 से हराकर बार्सिलोना चैंपियन, रिकॉर्ड 32वां कोपा डेल रे खिताब पर कब्जा

विश्वचैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंटः 16 साल बाद सेमीफाइनल में आर्सेनल?, गत चैंपियन रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराया, सेमीफाइनल लाइनअप तैयार, देखिए शेयडूल

विश्वUCL 2024-25: पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को 4-2 से हराया, चैंपियंस लीग से बाहर होने के कगार पर?, रियाल मैड्रिड ने साल्ज़बर्ग को 5-1 से हराकर 16वें स्थान पर पहुंचा

विश्वFIFA Intercontinental Cup 2024 Real Madrid: 15वां खिताब जीता, क्लब इतिहास में रिकॉर्ड, कोच कार्लो एंसेलोटी कमाल, 1960, 1998, 2002 और 2024 में रियाल मैड्रिड ने खिताब पर...

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!