UCL 2024-25: पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को 4-2 से हराया, चैंपियंस लीग से बाहर होने के कगार पर?, रियाल मैड्रिड ने साल्ज़बर्ग को 5-1 से हराकर 16वें स्थान पर पहुंचा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 23, 2025 11:39 IST2025-01-23T11:39:00+5:302025-01-23T11:39:37+5:30
UCL 2024-25: पीएसजी ने पेरिस में खेले गए मैच में मैनचेस्टर सिटी को 4-2 से पराजित किया।

file photo
UCL 2024-25: मैनचेस्टर सिटी बुधवार को पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से मिली करारी हार के बाद चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया लेकिन रियाल मैड्रिड पर साल्ज़बर्ग को हराने के बाद अब ऐसा कोई खतरा नहीं है। पीएसजी ने पेरिस में खेले गए मैच में मैनचेस्टर सिटी को 4-2 से पराजित किया। इस जीत के बावजूद पीएसजी पर बाहर होने का खतरा बना हुआ है।
इस टूर्नामेंट में 36 टीम भाग ले रही हैं जिनमें से 24 टीम ही अगले दौर में प्रवेश करेंगी। मैनचेस्टर सिटी अभी 25वें जबकि पीएसजी 22वें स्थान पर है। मैनचेस्टर सिटी को नॉकआउट प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने अगले मैच में क्लब ब्रुग को हर हाल में हराना होगा। पीएसजी को भी अगले दौर के मैच में 24वें स्थान पर काबिज स्टटगार्ट पर जीत हासिल करने की जरूरत पड़ेगी।
इस बीच पिछले सत्र में रिकॉर्ड 15वां यूरोपीय खिताब जीतने वाले रियाल मैड्रिड ने नॉकआउट चरण में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। बुधवार को खेले गए मैच से पहले रियाल मैड्रिड 22वें स्थान पर था लेकिन साल्ज़बर्ग को 5-1 से हराकर वह 16वें स्थान पर पहुंच गया। आर्सेनल और इंटर मिलन अपने-अपने मैच जीतकर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
लिवरपूल और बार्सिलोना पहले दो स्थान पर काबिज हैं। आर्सेनल ने डिनामो ज़ाग्रेब को 3-0 से और इंटर ने स्पार्टा प्राग को 1-0 हराया। इससे दोनों के 16 अंक हो गए, जो नौवें स्थान पर मौजूद एस्टन विला से तीन अंक आगे है। एसी मिलान ने एक अन्य मैच में गिरोना को 1-0 से पराजित किया जिससे वह छठे स्थान पर पहुंच गया है लेकिन बायर्न म्यूनिख को फेयेनोर्ड से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह 15वें स्थान पर खिसक गया।