इंग्लैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन सोमवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 67 रन बनाये।इंग्लैंड इस तरह से लक्ष्य से अब 205 रन पीछे है। चाय के विश्राम के समय जो रूट 33 रन पर खेल रहे थे।भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने दो जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने एक एक विकेट लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।