इंग्लैंड के खिलाड़ी कुरेन चौथे टेस्ट के लिये नहीं आ पायेंगे, सीमित ओवर की टीम के साथ ही आयेंगे

By भाषा | Updated: February 18, 2021 20:36 IST2021-02-18T20:36:27+5:302021-02-18T20:36:27+5:30

England players will not be able to come for the fourth Test, they will come with the limited overs team only. | इंग्लैंड के खिलाड़ी कुरेन चौथे टेस्ट के लिये नहीं आ पायेंगे, सीमित ओवर की टीम के साथ ही आयेंगे

इंग्लैंड के खिलाड़ी कुरेन चौथे टेस्ट के लिये नहीं आ पायेंगे, सीमित ओवर की टीम के साथ ही आयेंगे

अहमदाबाद, 18 फरवरी हरफनमौला सैम कुरेन कोविड-19 महामारी संबंधित यात्रा पांबदियों के कारण भारत के खिलाफ यहां चार मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिये इंग्लैंड टीम में चयन के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। गुरूवार को इसकी घोषणा की गयी।

कुरेन अब सीमित ओवरों की टीम के साथ ही भारत आयेंगे। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘‘सैम कुरेन 26 फरवरी को सीमित ओवर की टीम के अन्य सदस्यों के साथ ही भारत आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में आयेंगे और इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। ’’

इसके अनुसार, ‘‘पहले की योजना के अनुसार सरे के इस आल राउंडर को चार मार्च से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिये अहमदाबाद में पहुंचना था। ’’

इसके मुताबिक, ‘‘हालांकि मौजूदा महामारी के बीच इस यात्रा के लिये सुरक्षित इंतजाम करना लाजिस्टिक्स चुनौती होगी। ’’

तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से यहां शुरू होगा जबकि चौथा और अंतिम मैच इसी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जायेगा।

इंग्लैड दौरे का सीमित ओवर चरण टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ यहां 12 मार्च से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England players will not be able to come for the fourth Test, they will come with the limited overs team only.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे