लाइव न्यूज़ :

एल्गर शतक से चूके, दक्षिण अफ्रीका के स्टंप तक चार विकेट पर 317 रन

By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:13 IST

Open in App

सेंचुरियन, 27 दिसंबर (एपी) श्रीलंका के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (95) और ऐडन मार्कराम (68) के बीच 141 रन की साझेदारी से रविवार को यहां पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक चार विकेट पर 317 रन बना लिये।

दिन का खेल समाप्त होने तक फॉफ डु प्लेसिस ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वह 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि तेम्बा बावुमा 41 रन बनाकर खेल रहे थे। एल्गर ने 130 गेंद में 16 चौके से 95 रन बनाये लेकिन शतक से महज पांच रन से चूक गये।

इससे पहले श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल के 85 रन, दासुन शनाका के नाबाद 66 और धनंजय डि सिल्वा के 79 रन की मदद से पहली पारी में 396 रन बनाये जो उसका दक्षिण अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर भी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी पहली पारी के हिसाब से 79 रन से पीछे है।

रासी वान डर दुसेन 15 और कप्तान क्विंटन डि कॉक 18 रन बनाकर आउट हुए। मार्कराम ने 94 गेंद की पारी के दौरान 14 चौके जमाये लेकिन विश्व फर्नांडो ने उनकी पारी समाप्त की।

फर्नांडो के अलावा दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा और लाहिरू कुमारा को एक एक विकेट मिला।

रविवार को शनाका ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर टेस्ट में पहला अर्धशतक जमाया जिसमें पांच छक्के जड़े थे, इससे श्रीलंका ने अपने रात के छह विकेट पर 340 रन के स्कोर में 56 रन जोड़े।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुथो सिपमाला (76 रन देकर चार विकेट) ने रविवार को श्रीलंका के सभी तीनों पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया।

श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण हालांकि स्पिनर धनजंय डि सिल्वा और तेज गेंदबाज कासुन रजीता के बिना काफी कमजोर हो गया। ये दोनों चोटिल हो गये हैं।

डि सिल्वा ने शनिवार को श्रीलंका को पहली पारी में शानदार स्कोर बनाने में मदद करते हुए 79 रन की पारी खेली थी लेकिन बायीं जांघ में चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गये। वह दो हफ्ते तक नहीं खेल पायेंगे और श्रीलंका टीम ने कहा कि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने की संभावना नहीं है।

वहीं रजीता रविवार को सुबह गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। ऐसा लग रहा है कि उन्हें ग्रोइन की चोट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमध्य प्रदेश: सिर पर कलश- श्रद्धा और भक्ति का भाव लिए मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले सीएम डॉ. यादव के बेटे अभिमन्यु, देखें फोटो

भारतVIDEO: हिंदुओं को 3-4 बच्चे पैदा करने चाहिए, नवनीत राणा की सलाह

भारतMaharashtra: BMC चुनाव के लिए ठाकरे ब्रदर्स का गठबंधन, उद्धव बोले- "हम एक साथ रहने के लिए एक साथ आए"

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!