सिंधू और श्रीकांत की प्रभावी शुरूआत , समीर ने किया उलटफेर

By भाषा | Published: January 19, 2021 03:33 PM2021-01-19T15:33:35+5:302021-01-19T15:33:35+5:30

Effective start of Sindhu and Srikanth, Sameer reversed | सिंधू और श्रीकांत की प्रभावी शुरूआत , समीर ने किया उलटफेर

सिंधू और श्रीकांत की प्रभावी शुरूआत , समीर ने किया उलटफेर

बैंकॉक, 19 जनवरी भारत के चोटी के खिलाड़ियों पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पहले दौर में सीधे गेम में जीत दर्ज की जबकि समीर वर्मा ने दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी ली जि जिया को हराकर उलटफेर कर दिया ।

एक सप्ताह पहले एशियाई चरण की पहली प्रतियोगिता में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से पहले दौर में हारने के बाद विश्व चैंपियन सिंधू ने दूसरे टूर्नामेंट के शुरू में विश्व में 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी बुसानन ओंगबमरंगफान को महिला एकल मैच में 21-17, 21-13 से हराया।

सिंधू ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह अच्छा मैच था और मैं बहुत खुश हूं। यह जीत मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण थी क्योंकि पिछले सप्ताह के टूर्नामेंट में मैं पहले दौर में हार गयी थी।’’

इस जीत से सिंधू का बुसानन के खिलाफ रिकार्ड 11-1 हो गया है। भारतीय खिलाड़ी केवल एक बार 2019 में हांगकांग ओपन में थाई खिलाड़ी से हारी थी। सिंधू अगले दौर में कोरिया की सुंग जी ह्यून और सोनिया चिया के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी।

पुरुष एकल में विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने थाईलैंड के सिटीकोम थम्मासिन को 37 मिनट में 21-11, 21-11 से पराजित किया। श्रीकांत पिछले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर से हट गये थे लेकिन अब लगता है कि वह फिट हो गये हैं।

दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने आठवीं वरीयता प्राप्त ली को 18 . 21, 27 . 25, 21 . 19 से हराया ।

ओलंपिक में पदक उम्मीद साइना नेहवाल हालांकि पूर्व विश्व चैम्पियन मेजबान खिलाड़ी रेचानोक इंतानोन से एकतरफा मुकाबले में 17 . 21, 8 . 21 से हार गई ।

सौरभ वर्मा को पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के एंथोनी जिंटिंग ने 21 . 16, 21 . 11 से हराया । वहीं पारूपली कश्यप ने डेनर्मा के रासमस गेमके के खिलाफ 0 . 3 से पिछड़ने के बाद कोर्ट छोड़ दिया ।

सिंधू ने बुसानन के खिलाफ 8-6 की बढ़त बनायी लेकिन थाई खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की और एक समय वह 13-9 से आगे थी। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि धैर्य बनाये रखा और जल्द ही 18-16 से आगे हो गयी और फिर पहला गेम अपने नाम किया।

सिंधू दूसरे गेम में अधिक प्रतिबद्ध दिखी। उन्होंने 7-2 से बढ़त बनायी और फिर ब्रेक तक 11-5 से आगे थी। सिंधू ने लगातार पांच अंक बनाकर 19-8 से बढ़त हासिल की। आखिर में उनके पास सात मैच प्वाइंट थे और उन्होंने करारा स्मैश जमाकर जीत दर्ज की।

अब सिंधू का सामना कोरिया की सुंग जि या सोनिया चिया से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Effective start of Sindhu and Srikanth, Sameer reversed

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे