ईस्ट बंगाल का छह मैचों के बाद भी नहीं खुला खाता, केरला ब्लास्टर्स ने ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:23 IST2021-12-12T22:23:21+5:302021-12-12T22:23:21+5:30

East Bengal's account not opened even after six matches, Kerala Blasters stopped on a draw | ईस्ट बंगाल का छह मैचों के बाद भी नहीं खुला खाता, केरला ब्लास्टर्स ने ड्रॉ पर रोका

ईस्ट बंगाल का छह मैचों के बाद भी नहीं खुला खाता, केरला ब्लास्टर्स ने ड्रॉ पर रोका

वास्को, 12 दिसम्बर एससी ईस्ट बंगाल हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आठवें सत्र में छह मैचों के बाद भी जीत का अपना खाता नहीं खोल पायी जिसे रविवार को अपने छठे मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

एससी ईस्ट बंगाल के लिए कप्तान टोमिस्लाव मर्सेला ने 37वें मिनट में जबकि केरला ब्लास्टर्स के लिए अल्वारो वेक्वेज ने 44वें मिनट में गोल दागा।

एससी ईस्ट बंगाल का छह मैचों में यह तीसरा ड्रॉ है जबकि तीन में उसे हार मिली है। टीम तीन अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है।

केरला ब्लास्टर्स को पांच मैचों में तीसरी बार अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा है। टीम के खाते में अभी एक में जीत और एक हार है। केरला अब छह अंकों के साथ सातवें नंबर पर पहुंचा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: East Bengal's account not opened even after six matches, Kerala Blasters stopped on a draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे