जेल की सजा मिलने के बाद डाइनेमो जागरेब के कोच ने पद छोड़ा

By भाषा | Updated: March 16, 2021 15:53 IST2021-03-16T15:53:17+5:302021-03-16T15:53:17+5:30

Dynamo Zagreb's coach stepped down after being sentenced to prison | जेल की सजा मिलने के बाद डाइनेमो जागरेब के कोच ने पद छोड़ा

जेल की सजा मिलने के बाद डाइनेमो जागरेब के कोच ने पद छोड़ा

जागरेब (क्रोएशिया), 16 मार्च (एपी) कर चोरी और धोखाधड़ी के मामले में लगभग पांच साल की सजा की क्रोएशिया के उच्चतम न्यायालय द्वारा पुष्टि होने के बाद डाइनेमो जागरेब के कोच जोरान मेमिच ने पद छोड़ दिया है।

क्रोएशिया की चैंपियन टीम के टोटेनहैम के खिलाफ यूरोपा लीग मुकाबले से कुछ दिन पहले मेमिच ने पद छोड़ा।

मेमिच ने सोमवार देर रात बयान में कहा, ‘‘हालांकि में दोषी महसूस नहीं कर रहा हूं, जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं, अगर यह फैसला अंतिम है तो मैं इसे स्वीकार करता हूं और जीएनके डाइनेमो के मुख्य कोच और खेल निदेशक के पद से इस्तीफा देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भविष्य में क्लब के अच्छे भाग्य और खेल प्रतियोगिताओं में सफलता की कामना करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dynamo Zagreb's coach stepped down after being sentenced to prison

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे