डकवर्थ अस्ताना ओपन के खिताबी मुकाबले में क्वोन से भिड़ेंगे

By भाषा | Updated: September 25, 2021 20:35 IST2021-09-25T20:35:39+5:302021-09-25T20:35:39+5:30

Duckworth will take on Kwon in the title match of the Astana Open | डकवर्थ अस्ताना ओपन के खिताबी मुकाबले में क्वोन से भिड़ेंगे

डकवर्थ अस्ताना ओपन के खिताबी मुकाबले में क्वोन से भिड़ेंगे

नूर-सुल्तान (कजाखस्तान), 25 सितंबर (एपी) आस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ ने शनिवार को यहां इला इवाश्का को हराकर अस्ताना ओपन के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना दक्षिण कोरिया के क्वोन सून वू से होगा।

अस्ताना ओपन में पहली बार ऐसा खिताबी विजेता बनेगा जो इससे पहले कभी टूर प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुंचा है।

डकवर्थ ने सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त इवाश्का को 6-3 7-6 से शिकस्त दी।

वहीं क्वोन ने कजाखस्तान के एलेक्जैंडर बुबलिक पर दूसरे सेमीफाइनल में 3-6, 7-5, 6-3 से जीत दर्ज कर अपने पहले फाइनल में जगह बनायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Duckworth will take on Kwon in the title match of the Astana Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे