पंजाब के मोहाली में ‘ड्राइव थ्रू’ टीकाकरण सुविधा शुरू

By भाषा | Updated: May 12, 2021 19:00 IST2021-05-12T19:00:55+5:302021-05-12T19:00:55+5:30

'Drive through' vaccination facility started in Mohali, Punjab | पंजाब के मोहाली में ‘ड्राइव थ्रू’ टीकाकरण सुविधा शुरू

पंजाब के मोहाली में ‘ड्राइव थ्रू’ टीकाकरण सुविधा शुरू

मोहाली (पंजाब), 12 मई पंजाब के मोहाली जिला प्रशासन ने बुधवार को ‘ड्राइव-थ्रू’ टीकाकरण सुविधा शुरू की, जिसके तहत लोग अपने चार पहिया वाहनों से आकर, उसी में बैठे बैठे कोविड-19 टीका लगवा सकते हैं।

मोहाली उपायुक्त गिरीश दयालन ने बताया कि इस सुविधा को शुरू किए जाने के पहले दिन करीब 500 लोगों ने इसका लाभ उठाया।

अधिकारियों ने बताया कि मोहाली जिला खेल परिसर और मुल्लांपुर में दो ‘ड्राइव-थ्रू’ टीकाकरण केंद्र खोले गए हैं।

दयालन ने बताया कि यह सुविधा 45 साल से अधिक आयु के लोगों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को मुहैया कराई जा रही है।

उन्होंने बताया कि ‘ड्राइव-थ्रू’ केंद्रों में सुविधा लेने के लिए पहले से पंजीकरण कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जिला पुलिस वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र लाने- ले जाने के लिए पहले ही नि:शुल्क कैब सेवा मुहैया करा रही है।

मोहाली पंजाब के कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शामिल है और इस जिले में राज्य के सर्वाधिक उपचाराधीन मामले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Drive through' vaccination facility started in Mohali, Punjab

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे