जोकोविच और बार्टी होंगे विम्बलडन में शीर्ष वरीय

By भाषा | Updated: June 23, 2021 22:37 IST2021-06-23T22:37:20+5:302021-06-23T22:37:20+5:30

Djokovic and Barty to be top seeds at Wimbledon | जोकोविच और बार्टी होंगे विम्बलडन में शीर्ष वरीय

जोकोविच और बार्टी होंगे विम्बलडन में शीर्ष वरीय

विम्बलडन, 23 जून (एपी) गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच को बुधवार को विम्बलडन में शीर्ष वरीयता दी गयी जो अपना 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगे जबकि रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स अगले हफ्ते ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट में सातवें वरीय के तौर पर अभियान शुरू करेंगे।

शीर्ष रैंकिंग पर काबिज एशले बार्टी को महिलाओं की टीम में पहली वरीयता दी गयी है। पैर में चोट के कारण फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर के मैच में रिटायर होने के बाद से यह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोर्ट पर खेलने नहीं उतरी है।

ड्रा शुक्रवार को है और टूर्नामेंट सोमवार से शुरू होगा।

आठवीं रैंकिंग के फेडरर को सातवीं वरीयता दी गयी है क्योंकि फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में जोकोविच से हारने वाले तीसरी रैंकिंग पर काबिज राफेल नडाल विम्बलडन में नहीं खेलेंगे।

दानिल मेदवेदेव दूसरे वरीय होंगे जिनके बाद स्टेफानोस सिटसिपास और डॉमिनिक थीम को वरीयता दी गयी है।

गत चैम्पियन सिमोना हालेप को दूसरी वरीयता दी गयी है, उन्हें आर्यना सबालेंका और एलिना स्वितोलिना से वरीयता क्रम में आगे रखा गया है। दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी नाओमी ओसाका नहीं खेल रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Djokovic and Barty to be top seeds at Wimbledon

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे