दिल्ली सरकार पर महिला पहलवान ने लगाए आरोप, कहा- मदद का वादा कर फोन नहीं उठाया

By सुमित राय | Updated: September 6, 2018 13:47 IST2018-09-06T13:43:36+5:302018-09-06T13:47:44+5:30

एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरान ने केजरीवाल सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है।

Divya Kakran slams Arvind Kejriwal and Delhi Govt for lack of support | दिल्ली सरकार पर महिला पहलवान ने लगाए आरोप, कहा- मदद का वादा कर फोन नहीं उठाया

महिला पहलवान दिव्या काकरान ने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

नई दिल्ली, 6 सितंबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले दिल्ली के 11 खिलाड़ियों को बुधवार को राजधानी दिल्ली में सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए इनाम राशि को बढ़ाने का फैसला किया। मेडल जीतने के बाद इनाम की राशि बढ़ाने के बाद दिल्ली के सीएम खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए हैं। एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरान ने केजरीवाल सरकार पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि दिव्या काकरान ने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स के फ्री-स्टाइल रेसलिंग के 68 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया था। इससे पहले उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया था। इसके अलावा उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।

काकरान ने कहा कि दिल्ली सरकान ने तब कोई मदद नहीं की, जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने कहा कि मैंने जब कॉमनवेल्थ में जब गोल्ड जीता था, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद उन्होंने मदद का भरोसा जताया था। दिव्या ने आरोप लगाया कि मदद के भरोसे के बाद मैंने एशियन गेम्स के दौरान मदद मांगी। उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल से कहा कि एशियन गेम्स की तैयारियों के लिए मैंने आपको लिखकर दिया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। यहां तक कि जब मैंने फोन किया तब फोन भी नहीं उठाया गया।'

दिव्या ने सम्मान समारोह में कहा कि मैं आज यहां पहुंच गई हूं इसलिए मेरी सब मदद कर रहे हैं। मेडल जीतने पर सरकार खिलाड़ियों की मदद कर रही है, लेकिन इससे पहले जब ज्यादा जरूरत थी तब हमें किसी तरह की सहायता नहीं मिली। दिव्या ने कहा कि कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में मैंने ब्रॉन्ज समेत दिल्ली को लगातार 12 मेडल दिए। मैं कहना चाहती हूं कि आप अभी मेरे लिए इतना कर रहे हैं, लेकिन जब एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल आया था तब मेरे लिए कुछ भी नहीं हुआ था। मैं जिन हालातों से लड़कर यहां आई हूं, उस तरह के कई गरीब बच्चे हैं। उनके लिए आप भी कुछ सोचें, क्योंकि जब ज्यादा जरूरत होती है तब कोई मदद नहीं करता।

दिव्या ने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि हम गरीब हैं, लेकिन हम देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। अगर आप सपोर्ट करेंगे तो जो नए बच्चे निकलकर आ रहे हैं, वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दिव्या ने कहा कि हरियाणा में दिल्ली से ज्यादा मेडल आए हैं, क्योंकि उनको यहां से ज्यादा सपोर्ट मिलता हैं।

दिव्या के आरोपों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आपकी बात से सहमत हैं, लेकिन उनकी सरकार कई तरह की रुकावटों का सामना कर रही है। उनकी सरकार जल्द ही खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दो नीतियां तैयार करेगी। इन दो नीतियों के तहत सरकार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों और शुरुआती दिनों में युवा प्रतिभा के रूप में पहचाने जाने वाले खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता देगी।

दिल्ली सरकार ने अब मेडल विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनामी राशि को बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे में दिल्ली सरकार एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये का इनाम देगी, जो पहले 20 लाख रुपये थी। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सिल्वर मेडल विजेताओं को 75 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को 50 लाख रुपये देने का फैसला किया है। इससे पहले सिल्वर विजेताओं को 14 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को 10 लाख रुपये दिए जाते थे।

Web Title: Divya Kakran slams Arvind Kejriwal and Delhi Govt for lack of support

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे