दिविज शरण जीते, अंकिता और बोपन्ना हारे

By भाषा | Updated: February 2, 2021 22:28 IST2021-02-02T22:28:56+5:302021-02-02T22:28:56+5:30

Divij Sharan wins, Ankita and Bopanna lose | दिविज शरण जीते, अंकिता और बोपन्ना हारे

दिविज शरण जीते, अंकिता और बोपन्ना हारे

मेलबर्न, दो फरवरी भारत के दिविज शरण ने स्लोवाकिया के अपने जोड़ीदार इगोर जेलेनाया के साथ मिलकर मरे रिवर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई।

दिविज और इगोर ने अर्जेन्टीना के गुइलेर्मो डुरान और स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास की जोड़ी को मंगलवार को यहां 4-6, 6-3, 10-8 से हराया।

आस्ट्रेलिया ओपन की तैयारी के लिए हो रहे इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दिविज और इगोर अगले दौर में गुरुवार को फेब्रिस मार्टिन और जेरेमी चार्डी की फ्रांस की जोड़ी से भिड़ेंगे।

बोपन्ना और डेनमार्क के उनके जोड़ीदार फ्रेड्रिक नीलसन को पहले दौर में ही जेम्स डकवर्थ और मार्क पोलमेंस की आस्ट्रेलिया की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। बोपन्ना और नीलसन को सीधे सेटों में 4-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

अंकिता और नीदरलैंड की उनकी जोड़ीदार रोसाली वेन डेर होएक भी शुको ओयामा और एना शिबाहारा की जापान की जोड़ी के खिलाफ 2-6, 6-7 की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Divij Sharan wins, Ankita and Bopanna lose

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे