सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुआई करेंगे दिनेश कार्तिक

By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:28 IST2020-12-23T20:28:53+5:302020-12-23T20:28:53+5:30

Dinesh Karthik to lead Tamil Nadu in Syed Mushtaq Ali Trophy | सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुआई करेंगे दिनेश कार्तिक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुआई करेंगे दिनेश कार्तिक

चेन्नई, 23 दिसंबर भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक कोलकाता में 10 जनवरी शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु की अगुआई करेंगे।

आलराउंडर विजय शंकर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

टीम को हालांकि अनुभवी भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो राष्ट्रीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया में हैं।

पूर्व कप्तान एस वासुदेवन की अगुआई वाली राज्य की सीनियर चयन समिति ने कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

तेज गेंदबाज अश्विन क्राइस्ट ने चोटों के कारण तीन साल बाद टीम में जगह बनाई है जबकि केरल को छोड़कर संदीप वारियर भी टीम के साथ जुड़ गए हैं।

टीम में स्पिनर एम अश्विन, आर साई किशोर और एम सिद्धार्थ भी शामिल हैं।

टीम गुरुवार से शिविर में हिस्सा लेगी और अभ्यास मैच भी खेलेगी। टीम दो जनवरी को कोलकाता के लिए रवाना होगी।

तमिलनाडु को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है।

टीम इस प्रकार है:

दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, बी अपराजित, बी इंद्रजीत, एम शाहरूख खान, सी हरि निशांत, केबी अरूण कार्तिक, प्रदोष रंजन पॉल, एन जगदीशन, अश्विन क्राइस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी, संदीप वारियर, जे कौशिक, आर सोनू यादव, एम अश्विन, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सूर्यप्रकाश और आरएस जगन्नाथ श्रीनिवास।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dinesh Karthik to lead Tamil Nadu in Syed Mushtaq Ali Trophy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे