दीक्षा की टीम अरामको सीरीज के पहले दौर के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर

By भाषा | Updated: July 9, 2021 14:43 IST2021-07-09T14:43:27+5:302021-07-09T14:43:27+5:30

Diksha's team finished joint third after the first round of the Aramco series. | दीक्षा की टीम अरामको सीरीज के पहले दौर के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर

दीक्षा की टीम अरामको सीरीज के पहले दौर के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर

लंदन, नौ जुलाई दीक्षा डागर का व्यक्तिगत प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन ओलिविया कोवान और सारा स्मिट के साथ उनकी टीम अरामको लेडीज ओपन गोल्फ में पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।

टीम पेस (ली एन्न पेस) 16 अंडर के कुल स्कोर के साथ पहले जबकि टीम सिमरमाचेर उनसे एक शॉट पीछे दूसरे स्थान पर है।

दीक्षा की टीम, टीम विलियम्स, टीम कोवैन टीम लियोनी हार्म के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। इन सभी टीमों का स्कोर 14 अंडर है।

त्वेसा मलिक की अगुवाई वाली टीम छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर है। उनकी टीम में लीना बोक्विस्ट, विक्टोरिया फ्रिकोट और हन्ना होल्डन हैं।

व्यक्तिगत तौर पर दीक्षा (75) संयुक्त 54वें जबकि त्वेसा (76) संयुक्त 66वें पर हैं। आस्था मदान (89) तालिका में काफी नीचे है।

इस 36 टीमों के प्रारूप में 108 पेशेवर खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसमें हर टीम में तीन पेशेवर और एक अमेच्योर गोल्फर शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diksha's team finished joint third after the first round of the Aramco series.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे