दीक्षा चेक लेडिज ओपन में शीर्ष 10 में पहुंची

By भाषा | Updated: June 26, 2021 19:50 IST2021-06-26T19:50:52+5:302021-06-26T19:50:52+5:30

Diksha breaks into top 10 at Czech Ladies Open | दीक्षा चेक लेडिज ओपन में शीर्ष 10 में पहुंची

दीक्षा चेक लेडिज ओपन में शीर्ष 10 में पहुंची

बेरॉन (चेक गणराज्य), 26 जून भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर टिपस्पोर्ट्स चेक लेडिज ओपन के दूसरे दौर में शनिवार को बोगी रहित चार अंडर 68 के कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष 10 में पहुंच गयी है।

अदिति आशोक के बाद 2019 में लेडिज यूरोपीयन टूर पर विजेता बनने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं दीक्षा ने पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला था। दूसरे दौर के बाद उनका स्कोर छह अंडर का है।

टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य भारतीयों में त्वेसा मलिक (71-74) के लिए कट में जगह बनाना मुश्किल होगा जबकि पहले दौर में 83 का कार्ड खेलने वाली आस्था मदान के लिए कट में जगह पाना लगभग असंभव है ।

त्वेसा का स्कोर एक ओवर का है जबकि कट के पार-स्कोर के बराबर रहने की संभावना है।

इस महीने दीक्षा एमुंडी चेक लेडीज चैलेंज गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त छठें स्थान पर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diksha breaks into top 10 at Czech Ladies Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे