सीएसके के आईपीएल प्लेऑफ के क्वालीफाई होने के बाद धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए: गंभीर

By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:19 IST2021-09-25T21:19:27+5:302021-09-25T21:19:27+5:30

Dhoni should bat at No 4 after CSK qualify for IPL playoffs: Gambhir | सीएसके के आईपीएल प्लेऑफ के क्वालीफाई होने के बाद धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए: गंभीर

सीएसके के आईपीएल प्लेऑफ के क्वालीफाई होने के बाद धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए: गंभीर

नयी दिल्ली, 25 सितंबर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि जब बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) इंडियन प्रीमियर लीग के नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई हो जाये तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना चाहिए।

सीएसके की टीम इस समय तालिका में 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

यूएई में आईपीएल बहाल होने के बाद धोनी अपनी टीम के दोनों मैचों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ क्रमश: तीन और नाबाद 11 रन बनाये।

गंभीर ने कहा कि धोनी को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए भले ही टीम लक्ष्य का पीछा कर रही हो या फिर पहले बल्लेबाजी कर रही हो।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘एम एस धोनी को सीएसके के प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, भले ही वे लक्ष्य का पीछा कर रहे हों या फिर पहले बल्लेबाजी कर रहे हों ताकि आप क्रीज पर कुछ समय बिता सको। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यही देखना चाहता हूं, उम्मीद करता हूं ऐसा हो। कप्तान के बारे में सर्वश्रेष्ठ चीज यही है कि यह उसकी इच्छा होती है कि वह जहां चाहे, उस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhoni should bat at No 4 after CSK qualify for IPL playoffs: Gambhir

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे