धोनी ‘एफ एंड बी’ स्टार्टअप के हिस्सेदार बने, हेलिकॉप्टर शॉट से प्रेरित चॉकलेट लांच की

By भाषा | Updated: April 6, 2021 11:31 IST2021-04-06T11:31:01+5:302021-04-06T11:31:01+5:30

Dhoni becomes part of 'F&B' startup, launches chopper-inspired chocolate | धोनी ‘एफ एंड बी’ स्टार्टअप के हिस्सेदार बने, हेलिकॉप्टर शॉट से प्रेरित चॉकलेट लांच की

धोनी ‘एफ एंड बी’ स्टार्टअप के हिस्सेदार बने, हेलिकॉप्टर शॉट से प्रेरित चॉकलेट लांच की

नयी दिल्ली, छह अप्रैल भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खाद्य और पेय पदार्थ स्टार्टअप ‘सेवन इंक ब्रूज’ के हिस्सेदार बन गए हैं और उनके अपने मशहूर हेलिकॉप्टर शॉट से प्रेरित चॉकलेट भी मंगलवार को लांच की ।

मुंबई स्थित इस कंपनी के संस्थापक मोहित भागचंदानी और सह संस्थापक आदिल मिस्त्री तथा कुणाल पटेल हैं ।

चॉकलेट और पेय पदार्थों (अल्कोहल और बिना अल्कोहल वाले) की नयी रेंज ब्रांड ‘कॉप्टर सेवन ’ के तहत लांच की गई जो धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट और उनकी जर्सी से प्रेरित है ।

धोनी ने कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जब आप किसी कंपनी के नजरिये से प्रभावित होते हैं तो यह भागीदारी और सार्थक हो जाती है । मुझे इस कंपनी का हिस्सेदार बनने की बहुत खुशी है ।’’

मुंबई, पुणे, गोवा और बेंगलुरू में लांच के बाद उत्पादों को उत्तर प्रदेश , हरियाणा, झारखंड, पंजाब और चंडीगढ में भी लांच किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhoni becomes part of 'F&B' startup, launches chopper-inspired chocolate

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे