डेशोर्न की हैट्रिक से नॉर्थईस्ट ने मुंबई सिटी को बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:14 IST2021-12-27T22:14:32+5:302021-12-27T22:14:32+5:30

Deshorn's hat-trick helps NorthEast tie Mumbai City | डेशोर्न की हैट्रिक से नॉर्थईस्ट ने मुंबई सिटी को बराबरी पर रोका

डेशोर्न की हैट्रिक से नॉर्थईस्ट ने मुंबई सिटी को बराबरी पर रोका

मडगांव, 27 दिसंबर जमैका के स्टार स्ट्राइकर डेशोर्न ब्राउन की हैट्रिक की मदद से नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को यहां मौजूदा चैंपियन मुंबई सिटी को 3-3 से बराबरी पर रोका।

डेशोर्न ने 29वें, 55वें और 80वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को महत्वपूर्ण अंक दिलाये। मुंबई के लिये इगोर एंगुलुओ ने दो (33वें और 52वें मिनट) जबकि बिपिन सिंह (40वें मिनट) ने एक गोल किया।

मुंबई सिटी को पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी थी जबकि सोमवार को उसे अंक बांटने पड़े। इसके बावजूद उसकी टीम आठ मैचों में 16 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

नॉर्थईस्ट ने अपना दूसरा मैच ड्रा खेला। उसके अब नौ मैचों में आठ अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deshorn's hat-trick helps NorthEast tie Mumbai City

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे