ओलंपिक रद्द करने को लेकर तोक्यो में प्रदर्शन
By भाषा | Updated: July 23, 2021 14:33 IST2021-07-23T14:33:54+5:302021-07-23T14:33:54+5:30

ओलंपिक रद्द करने को लेकर तोक्यो में प्रदर्शन
तोक्यो, 23 जुलाई करीब 50 प्रदर्शनकारियों ने ओलंपिक रद्द करने की मांग को लेकर तोक्यो में प्रदर्शन किया जबकि उद्घाटन समारोह शुक्रवार की शाम को होना है ।
प्रदर्शनकारी तोक्यो मेट्रोपोलिटन प्रशासन की इमारत के बाहर ‘ नो टू ओलंपिक्स’ और ‘ सेव पीपुल्स लाइव्स’ के नारे लगाते हुए एकत्र हुए ।
उन्होंने साइनबोर्ड ले रखे थे जिस पर ‘ कैंसल द ओलंपिक्स ’ लिखा था ।
कोरोना महामारी के बीच एक साल विलंब से ये खेल दर्शकों के बिना होंगे । इससे एक दिन पहले ही तोक्यो में पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।