दिल्ली कैपिटल्स के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक: पंत

By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:04 IST2021-09-25T21:04:50+5:302021-09-25T21:04:50+5:30

Delhi Capitals have one of the best bowling attacks: Pant | दिल्ली कैपिटल्स के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक: पंत

दिल्ली कैपिटल्स के पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक: पंत

अबुधाबी, 25 सितंबर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कम स्कोर का शानदार तरीके से बचाव किया जिसकी तारीफ करते हुए कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी गेंदबाजी इकाई लीग में सर्वश्रेष्ठ में से एक है।

दिल्ली की गेंदबाजी इकाई में कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्जे की दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों जोड़ी के अलावा भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल है। इन गेंदबाजों को शानदार लय में चल रहे युवा तेज गेंदबाज आवेश खान का शानदार साथ मिल रहा है। टीम ने यहां शेख जायद स्टेडियम में 154 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए राजस्थान पर 33 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

पंत ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ अगर यह (गेंदबाजी आक्रमण) सर्वश्रेष्ठ नहीं है तो सर्वश्रेष्ठ में से एक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम हालांकि एक समय में एक मैच के बारे में सोचना पसंद करेंगे। हम  एक टीम के रूप में बल्लेबाजों के अनुसार योजना बनाते हैं, और चीजों को योजनाओं के अनुसार पूरा करते हैं।’’

पंत ने 24 गेंद की पारी में 24 रन बनाने के साथ श्रेयस अय्यर के साथ 62 रन की अहम साझेदारी की।

पंत ने कहा, ‘‘ मैं लय में आने से खुश हूं।  जब जब टीम जीत रही है, मैं खुश हूं।’’

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली को कम स्कोर तक सीमित करने के बाद दो अंक हासिल करने के मौके को गंवाने पर निराशा जतायी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास जैसी काबिलियत के बल्लेबाज है उससे 155 रन का लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। मुझे लगता है कि हम अगले मैच में और मजबूत होकर वापसी करेंगे।’’

सैमसन ने कहा, ‘‘ अभी निराशा हावी है। हम कल सुबह इसके बारे में सोचेंगे। पिच इतनी धीमी नहीं थी। गेंद थोड़ा रूक कर आ रही थी, लेकिन अगर हमारे हाथ में कुछ विकेट होते तो हम लक्ष्य हासिल कर लेते।’’

टूर्नामेंट के पहले चरण में चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले अय्यर ने 32 गेंद में 43 रन की शानदार पारी खेली। वह मैन ऑफ द मैच बने।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले पांच महीने काफी व्यस्त रहे हैं, लेकिन अब मैं बेहद अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरा एक करीबी परिवार और दोस्त हैं। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और रिहैबिलिटेशन शुरू होने के बाद मेरी सोच सकारात्मक रही। मुझे गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार करना पसंद है।’’

अय्यर ने कहा कि उनकी योजना स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने बस यह परखने की कोशिश की थी कि पिच कैसी है। और फिर मैंने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया। मैं ऋषभ के साथ पिछले पांच साल से खेल रहा हूं। उनके साथ खेलना शानदार है क्योंकि वह भी आक्रामक बल्लेबाजी करते है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Capitals have one of the best bowling attacks: Pant

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे