ऑफ स्पिनर शिवांक वशिष्ट के पांच विकेट से दिल्ली ने उत्तराखंड को हराया
By भाषा | Updated: November 4, 2021 20:05 IST2021-11-04T20:05:15+5:302021-11-04T20:05:15+5:30

ऑफ स्पिनर शिवांक वशिष्ट के पांच विकेट से दिल्ली ने उत्तराखंड को हराया
रोहतक, चार नवंबर ऑफ स्पिनर शिवांक वशिष्ठ ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में गुरुवार को यहां उत्तराखंड को 35 रन से हराया।
दिल्ली ने ग्रुप ई के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 121 रन बनाये। उसकी तरफ से हिम्मत सिंह ने 34 गेंदों पर 35 और कप्तान प्रदीप सांगवान ने 21 गेंदों पर 25 रन बनाये।
इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम 18 ओवर में 86 रन पर सिमट गयी।
एक अन्य मैच में हैदराबाद ने सौराष्ट्र को दो विकेट से हराया। सौराष्ट्र ने आलराउंडर प्रेरक मांकड़ की 46 गेंदों पर 71 रन और कप्तान जयदेव उनादकट की 32 गेंदों पर नाबाद 58 रन की तूफानी पारियों की मदद से आठ विकेट पर 173 रन बनाये। मोहम्मद सिराज ने 38 रन देकर तीन विकेट लिये।
इसके जवाब में हैदराबाद ने तीन गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर दिया। उसकी तरफ से तन्मय अग्रवाल ने 55 रन बनाये।
उत्तर प्रदेश ने एक अन्य मैच में चंडीगढ़ को 22 रन से हराया। उत्तर प्रदेश ने कर्ण शर्मा (60) और रिंकू सिंह (57) के अर्धशतकों से चार विकेट पर 165 रन बनाये और इसके बाद चंडीगढ़ को पांच विकेट पर 143 रन पर रोक दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।