सुदेवा दिल्ली से हारकर नेरोका एफसी आईलीग से रेलीगेट
By भाषा | Updated: March 16, 2021 22:19 IST2021-03-16T22:19:43+5:302021-03-16T22:19:43+5:30

सुदेवा दिल्ली से हारकर नेरोका एफसी आईलीग से रेलीगेट
कल्याणी, 16 मार्च नेरोका एफसी की टीम का मंगलवार को सुदेवा दिल्ली एफसी से 1-0 की हार के साथ ही आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट से रेलीगेट (निचली लीग में खिसकना) होना तय हो गया।
गुरसिमरत सिंह गिल ने मध्यांतर से पहले (45+1 मिनट) हेडर से गोलकर दिल्ली का खाता खोला, जो इस मैच का इकलौता गोल साबित हुआ।
मैच में हालांकि नेरोका ने गोल करने के ज्यादा मौके बनाये पर टीम उसे भुनाने में नाकाम रही।
पिछले मैच में आइजोल एफसी से 0-1 से हारने वाली नेरोका को रेलीगेशन से बचने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही।
नेरोका एफसी के 13 मैचों में आठ अंक है और वह तालिका में आखिरी पायदान पर है। सुदेवा दिल्ली के 12 मैचों में 15 अंक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।