मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल ने गंवाये मौके, आर्मी रेड से ड्रा खेला

By भाषा | Updated: September 12, 2021 19:08 IST2021-09-12T19:08:49+5:302021-09-12T19:08:49+5:30

Defending champions Gokulam Kerala lost their chances, played a draw with Army Red | मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल ने गंवाये मौके, आर्मी रेड से ड्रा खेला

मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल ने गंवाये मौके, आर्मी रेड से ड्रा खेला

कल्याणी, 12 सितंबर मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत नहीं कर पाया तथा कई मौके गंवाने के कारण उसे आर्मी रेड के खिलाफ रविवार को यहां खेला गया मैच 2-2 से ड्रा खेलना पड़ा।

गोकुलम ने ग्रुप डी के इस मैच में घाना के रहीम ओसुमानु के नौवें मिनट में किये गये दर्शनीय मैदानी गोल से अच्छी शुरुआत की लेकिन वह आर्मी रेड पर दबाव नहीं बना पाया।

सेना की टीम की तरफ से पी जैन ने 30वें मिनट में बराबरी का गोल किया जबकि बिकास थापा ने 43वें मिनट में उसे बढ़त दिला दी। गोकुलम के लिये शरीफ मोहम्मद ने 70वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर बराबर किया।

दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन गोकुलम रहीम के गोल से जल्द ही बढ़त हासिल करने में सफल रहा लेकिन जैन के गोल से एकदम से आर्मी रेड का पलड़ा भारी हो गया। थापा के गोल से सेना की टीम मध्यांतर के समय 2-1 से बढ़त पर थी।

गोकुलम ने दूसरे हाफ में आक्रामक रवैया अपनाया। उसके कप्तान शरीफ मोहम्मद के पास बीच में गोल करने का बेहतरीन मौका था लेकिन उनका शॉट क्रासबार से टकरा गया। हालांकि जब गोकुलम को पेनल्टी मिली तो शरीफ ने उसे कुशलता से गोल में बदला।

गोकुलम ने अंतिम क्षणों में गोल करने के लिये अपनी जीजान लगा दी। उसे मौके भी मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाया।

आर्मी रेड ग्रुप डी में चार अंक लेकर अब भी शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Defending champions Gokulam Kerala lost their chances, played a draw with Army Red

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे