दीपक हुड्डा की तूफानी पारी से राजस्थान की झारखंड पर छह विकेट से जीत

By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:32 IST2021-11-04T18:32:28+5:302021-11-04T18:32:28+5:30

Deepak Hooda's stormy innings helped Rajasthan win over Jharkhand by six wickets. | दीपक हुड्डा की तूफानी पारी से राजस्थान की झारखंड पर छह विकेट से जीत

दीपक हुड्डा की तूफानी पारी से राजस्थान की झारखंड पर छह विकेट से जीत

वड़ोदरा, चार नवंबर दीपक हुड्डा की नाबाद 75 रन की आक्रामक पारी से राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप सी के मैच में गुरुवार को यहां झारखंड को छह विकेट से हराया।

झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 146 रन बनाये। राजस्थान ने 15 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया।

झारखंड की तरफ से कप्तान सौरभ तिवारी (नाबाद 43) और कुमार देवब्रत (51) ने 78 रन की साझेदारी की। राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज अशोक मेनारिया और महिपाल लोमरोर के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन हुड्डा ने शुभम शर्मा (18 गेंदों पर नाबाद 33) के साथ मिलकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।

एक अन्य मैच में हरियाणा ने हिमांशु राणा के नाबाद 87 रन और चैतन्य बिश्नोई के 34 रन के योगदान से हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराया। हिमाचल ने नौ विकेट पर 146 रन बनाये थे। हरियाणा ने दो विकेट पर 149 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Hooda's stormy innings helped Rajasthan win over Jharkhand by six wickets.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे