दारिया कासत्किना ने महिल टेनिस के नये सत्र का पहला मुकाबला जीता

By भाषा | Updated: January 6, 2021 18:31 IST2021-01-06T18:31:22+5:302021-01-06T18:31:22+5:30

Daria Kasatkina won the first match of the new season of Mahil Tennis | दारिया कासत्किना ने महिल टेनिस के नये सत्र का पहला मुकाबला जीता

दारिया कासत्किना ने महिल टेनिस के नये सत्र का पहला मुकाबला जीता

अबुधाबी, छह जनवरी (एपी) दारिया कासत्किना और मारिया सक्कारी ने बुधवार को अबुधाबी ओपन के साथ शुरु हुए महिला टेनिस के नये सत्र का आगाज जीत के साथ किया।

डब्ल्यूटीए ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को अधिक समय देने के मकसद से पिछले महीने अबुधाबी टूर्नामेंट कराने का फैसला कया था। कोरोना वायरस के कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम को जनवरी से मध्य फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है। मेलबर्न से बाहर खिलाड़ियों के लिए यह इकलौता वार्मअप टूर्नामेंट है।

इस टूर्नामेंट के बाद खिलाड़ी अबुधाबी से चार्टर्ड विमान से ऑस्ट्रेलिया या फिर दुबई के लिए रवाना होंगे। दुबई में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा।

रूस की कासत्किना ने नये सत्र के पहले मैच में वांग कियांग को 6-2, 3-6, 6-2 से शिकस्त दी।

सक्कारी ने अनास्तासिया पोटापोवा को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।

अन्य मुकाबलों में वेरोनिका कुडेरमेतोवा ने 10वीं वरीयता प्राप्त अनेट्ट कोंतावेइट को 7-5, 6-1 जबकि युलिया पुटिनत्सेवा ने मार्टिना ट्रेविसान को 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daria Kasatkina won the first match of the new season of Mahil Tennis

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे