चेक गणराज्य के कोच सिलहावी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए
By भाषा | Updated: November 8, 2021 23:51 IST2021-11-08T23:51:54+5:302021-11-08T23:51:54+5:30

चेक गणराज्य के कोच सिलहावी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए
प्राग, आठ नवंबर (एपी) चेक गणराज्य की टीम अगले हफ्ते विश्व कप क्वालीफायर में कोच यारोस्लाव सिलहावी के बिना उतरेगी जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
सहायक कोच जिरी चितरी एस्टोनिया के खिलाफ 16 नवंबर को होने वाले मुकाबले में प्रभारी होंगे। वह गुरुवार को कुवैत के खिलाफ होने वाले मैत्री मैच में भी यह भूमिका निभाएंगे।
टीम ने सोमवार को कहा कि सिलहावी का कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण हुआ है और पिछले 12 दिन में वह स्टाफ के किसी अन्य सदस्य से नहीं मिले थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।