राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर साइ ने मांगी रिपोर्ट

By भाषा | Updated: March 24, 2021 15:56 IST2021-03-24T15:56:30+5:302021-03-24T15:56:30+5:30

Cy seeks report on violation of Kovid protocol in National Para Athletics | राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर साइ ने मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर साइ ने मांगी रिपोर्ट

बेंगलुरू, 24 मार्च भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ)ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन और व्हीलचेयर वाले खिलाड़ियों के लिये सुविधायें नहीं होने की खबरों के बाद भारतीय पैरालम्पिक समिति से रिपोर्ट मांगी है ।

तोक्यो पैरालम्पिक का एक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट चेन्नई में होना था लेकिन 20 मार्च को तय किया गया कि 24 से 27 मार्च के बीच यहां खेला जायेगा ।

साइ ने राष्ट्रीय महासंघ से तुरंत मामला सुलझाने को कहा है ।

साइ ने एक बयान में कहा ,‘‘ भारतीय खेल प्राधिकरण को पता चला है कि बेंगलुरू में पैरा एथलेटिक्स राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में व्हीलचेयर वाले खिलाड़ियों के लिये सुविधायें नहीं है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दी गई मानक संचालन प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया जा रहा है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ साइ ने पीसीआई को पत्र लिखकर तुरंत मामला सुलझाने को कहा है ताकि प्रतिस्पर्धा सुरक्षित और सफल तरीके से आयोजित की जा सके ।’’

टूर्नामेंट में 27 राज्यों के 900 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cy seeks report on violation of Kovid protocol in National Para Athletics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे