CWG गोल्ड मेडल विजेता पूनम यादव पर वाराणसी में हमला, बाल-बाल बचीं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 15, 2018 12:45 PM2018-04-15T12:45:15+5:302018-04-15T12:45:15+5:30

Punam Yadav: कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल विजेता पूनम यादव पर वाराणसी में शनिवार को हुआ हमला

CWG Gold Medallist Punam Yadav Attacked In Varanasi | CWG गोल्ड मेडल विजेता पूनम यादव पर वाराणसी में हमला, बाल-बाल बचीं

पूनम यादव पर वाराणसी में हुआ हमला

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता पूनम यादव पर शनिवार को उनके गृहनगर वाराणसी में कुछ अज्ञात लोगों ने ईट-पत्थरों से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक पूनम पर ये हमला तब हुआ जब वह अपने एक रिश्तेदार के घर गई थी। 

जब पूनम के पिता, चाचा और कजिन ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई की गई। भारी पथराव के बीच पुलिस टीम ने पूनम को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।

रूरल के सुपरिटेंडेट ऑफ पुलिस अमित कुमार ने कहा कि जैस ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, पूनम यादव की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेज दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे जिन लोगों का हाथ था उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, ये हमला पूनम के एक रिश्तेदार और उनके पड़ोसी गांव के मुखिया के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर हुआ। जब पूनम यादव ने इस मामले में बीच-बचाव की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया, जिसके बाद उन्होंने 100 नंबर डाल किया और वहां से बचकर निकल गईं। उस इलाके में किसी और अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

पूनम यादव ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में 69 किलोग्राम कैटिगरी में कुल 222 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है।

Web Title: CWG Gold Medallist Punam Yadav Attacked In Varanasi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे