CWG 2018: तेजस्विनी सावंत ने नए रिकॉर्ड के साथ लगाया गोल्ड पर निशाना, अंजुम ने जीता सिल्वर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 13, 2018 08:36 IST2018-04-13T08:20:22+5:302018-04-13T08:36:56+5:30

Tejaswini Sawant: भारत की तेजस्विनी सावंत ने शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल

CWG 2018: Tejaswini Sawant wins Gold, Anjum Moudgil bags silver in 50m rifle 3 positions | CWG 2018: तेजस्विनी सावंत ने नए रिकॉर्ड के साथ लगाया गोल्ड पर निशाना, अंजुम ने जीता सिल्वर

तेजस्विनी सावंत ने शूटिंग में जीता गोल्ड

नई दिल्ली, 13 अप्रैल: भारतीय निशानेबाज तेजस्विनी सावंत ने शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। तेजस्विनी ने महिलाओं की 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशंस में गोल्ड मेडल जीता। इस इवेंट का सिल्वर मेडल भी भारत की अंजुम मोदगलि ने जीता।

सावंत ने फाइनल में 457.9 अंक के स्कोर के साथ नए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता, तो वहीं अंजुम ने भी 455.7 अंक स्कोर करते हुए इस इवेंटा का सिल्वर मेडल भारत के नाम किया। इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल स्कॉटलैंड की सियोनेड मैंक्टॉश ने 444.6 अंक स्कोर करते हुए जीता।

2006 के कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने वाली 37 वर्षीय तेजस्विनी ने इन खेलों में अपना सातवां मेडल जीता, वह अब तक इन खेलों में दो गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।


इस इवेंट के क्वॉलिफिकेशन राउंड में भी तेजस्विनी और अंजुम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए क्वॉलिफाई किया था। अंजुम ने 587 अंक और तेजस्विनी ने 582 अंक स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

इससे पहले सावंत ने गुरुवार को 50मीटर रायफल प्रोन इवेंट में 618.9 अंक स्कोर करते हुए भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था। ये भारत का इन खेलों के नौवें दिन पहला मेडल, 15वां गोल्ड और कुल 33वां मेडल है। (पढ़ें: CWG 2018: तेजस्विनी सावंत ने शूटिंग में जीता सिल्वर, भारत को दिलाया 25वां मेडल)

Web Title: CWG 2018: Tejaswini Sawant wins Gold, Anjum Moudgil bags silver in 50m rifle 3 positions

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे