CWG 2018: हाई जंप फाइनल में भारत के तेजस्विन हारे, ऑस्ट्रेलिया ने जीता गोल्ड
By सुमित राय | Updated: April 11, 2018 20:23 IST2018-04-11T20:01:33+5:302018-04-11T20:23:02+5:30
कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारत के तेजस्विन शंकर को पुरुषों की हाई जंप प्रतियोगिता के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

CWG 2018: Tejaswin Shankar fails to win medal in High Jump
गोल्ड कोस्ट, 11 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के सातवें दिन भारत के तेजस्विन शंकर को पुरुषों की हाई जंप प्रतियोगिता के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। तेजस्विन शंकर ने 2.24 मीटर की दूरी मापकर स्पर्धा में छठा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
हाई जंप में ऑस्ट्रेलिया के बेंडन स्टार्क ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.32 मीटर की दूरी तय की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं बहामास के जमाल विल्सन ने 2.30 मीटर की दूरी तय कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
कनाडा के जैंगो लवेट ने भी अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। उन्होंने भी 2.30 का स्कोर किया, लेकिन 2.27 मीटर की ऊंचाई को विल्सन ने पहले ही प्रयास में पूरा कर लिया, जबकि लवेट ने दूसरी कोशिश में इसे क्लीयर किया। इस कारण वह तीसरे स्थान पर रहे।