CWG 2018: सुशील कुमार, राहुल, बबिता फोगाट ने जगाई तीन गोल्ड की उम्मीद, पहुंचे फाइनल में

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 12, 2018 08:52 IST2018-04-12T08:52:24+5:302018-04-12T08:52:24+5:30

CWG 2018: तीन भारतीय पहलवान सुशील कुमार, राहुल अवारे, बबिता फोगाट पहुंचे गोल्ड मेडल के करीब

CWG 2018: Sushil Kumar, Rahul Aware, Babita Kumari Phogat near to win Gold Medal | CWG 2018: सुशील कुमार, राहुल, बबिता फोगाट ने जगाई तीन गोल्ड की उम्मीद, पहुंचे फाइनल में

सुशील कुमार

नई दिल्ली, 12 अप्रैल: गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुवार को भारत के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेसलिंग में भारत के तीन मेडल पक्के कर दिए। सुशील कुमार और राहुल अवारे पुरुषों की फ्रीस्टाइल और बबिता कुमारी महिलाओं के वर्ग में फाइनल में जगह बनाते हुए न सिर्फ गोल्ड जीतने के करीब पहुंचे बल्कि भारत के तीन सिल्वर मेडल पक्के कर दिए। 

सुशील कुमार ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल  74 किलोग्राम कैटगरी में जबकि राहुल अवारे ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में जगह बनाते हुए खुद को गोल्ड जीतने के करीब पहुंचा दिया और भारत के दो मेडल पक्के कर दिए। 

वहीं तीसरा मेडल पक्का किया महिला रेसलर बबिता कुमारी फोगाट ने, जिन्होंने 53 किलोग्राम कैटिगरी में लगातार तीन मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। 

सुशील कुमार ने अपने पहले मैच में कनाडा के जीवोन बालफोर को 4-0 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई, दूसरे मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट्ट को 4-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे और फिर ऑस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को 4-0 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली।

वहीं पुरुषों के 57 किलोग्राम कैटिगरी में राहुल अवारे ने पहले मैच में इंग्लैंड को जॉर्ज रैम को हराया और फिर ऑस्ट्रेलिया के थॉमस सिछिनी को 10-1 से हराकर सेमीफाइनल में जा पहुंचे। सेमीफाइनल में राहुल ने मोहम्मद बिलाल को 12-8 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

वहीं महिलाओं के 53 किग्रा नॉरडिक सिस्टम में बबिता फोगाट ने पहले मैच में नाइजीरिया की बोसे सैमुअल को 3-1 से, दूसरे मैच में श्रीलंका की दीपिका  ढलानी को और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कैरिसा हॉलैंड को महज 38 सेकेंड में मात देते हुए गोल्ड मेडल मुकाबला पक्का कर लिया।  

Web Title: CWG 2018: Sushil Kumar, Rahul Aware, Babita Kumari Phogat near to win Gold Medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे