गोल्ड कोस्ट, 12 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। आठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने सात मेडल अपने नाम किए। भारतीय शूटर तेजस्विनी सावंत ने दिन का पहला पदक हासिल किया। इसके बाद राहुल आवरे ने भारत को आठवें दिन का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया। सुशील कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया ने सिल्वर मेडल तो नवजीत ढिल्लों ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसके बाद दूसरा सिल्वर मेडल कुश्ती में बबीता फोगाट ने दिलाया।
कुश्ती: सुशील कुमार ने पूरी की गोल्ड मेडल की हैट्रिक
भारतीय पहलवानों ने राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन गुरुवार को देश के तिरंगे की शान पर चार चांद लगा दिए। कुश्ती में आठवें दिन भारत को दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल हुआ। भारत के दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी की है। इसके अलावा, बबीता कुमारी ने रजत, राहुल अवारे ने स्वर्ण और किरण ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
सुशील ने पुरुषों की 74 किलोग्राम वर्ग स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा को 10-0 से मात देकर राष्ट्रमंडल खेलों का तीसरा स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले, सुशील ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे। इस जीत के साथ ही उन्होंने अपने पदकों की हैट्रिक पूरी की है। उन्होंने 2010 में 66 किलोग्राम वर्ग में सोना जीता था, जिसे अब हटा दिया गया है।
कुश्ती: राहुल ने गोल्ड पर किया कब्जा, बबीता फोगाट ने सिल्वर
महाराष्ट्र के राहुल ने पुरुषों की 57 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से मात देकर जीत हासिल की। राहुल ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया और पदार्पण करने के साथ ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बबीता ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में कनाडा की डियाना वीकर ने 5-2 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता। बबीता फाइनल मुकाबले में डियाना की तकनीक के आगे कमजोर नजर आईं और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
कुश्ती: किरण ने ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम
किरण ने महिलाओं की 76 किलोग्राम स्पर्धा के कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में मॉरिशस की कातुओस्किया परिधावेन को 10-0 से मात दी। किरण ने पहले ही परिधावेन पर शिकंजा कसते हुए 6-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद, उन्होंने मॉरिशस की पहलवान को नीचे पटकर पलटते हुए दो अंक और हासिल किए। किरण ने तकनीक में लगातार अंक हासिल किए और परिधावेन को संभलने का भी मौका नहीं दिया और अंत में 10-0 से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीत लिया।
हॉकी: सेमीफाइनल में हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल के लिए इंग्लैंड से सामना होगा। वहीं फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा। भारतीय महिला टीम ने पूरे मैच में मजबूत ऑस्ट्रेलिया टीम को खिलाफ अच्छा खेल दिखाया और मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी। हालांकि भारतीय महिला टीम ने कई मौके गंवाए और भारतीय महिलाए गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके साथ ही भारतीय महिला हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया।
डिस्कस थ्रो: सीमा पुनिया ने जीता सिल्वर, नवजीत ढिल्लन ने ब्रॉन्ज
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवे दिन भारत की अनुभवी डिस्कस थ्रो एथलीट सीमा पुनिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा डिस्कस थ्रो की इसी प्रतियोगिता में भारत की एक अन्य एथलीट नवजीत ढिल्लन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। डिस्कस थ्रो में ऑस्ट्रेलिया की डानी स्टीवंस ने कॉमनवेल्थ गेम्स का 20 साल पुराना गेम रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने 68.26 मीटर का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
बैडमिंटन: सायना प्रतिद्वंद्वी के रिटायर्ड हर्ट होने से क्वार्टर फाइनल में
अपनी प्रतिद्वंद्वी जेसिका ली के रिटायर्ड होने से भारत की दिग्गज बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन गुरुवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सायना की प्रतिद्वंद्वी आइल ऑफ मैन की ली पहले गेम के बाद, दूसरे गेम को नहीं खेल पाईं और रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गईं।
बैडमिंटन : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
भारत के स्टार एकल खिलाड़ियों पी.वी. सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन अपनी-अपनी स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। युगल वर्ग में हुई सभी स्पर्धाओं में भी भारत को सफलता हासिल हुई है। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु, रुत्विका गद्दे और सायना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के अंतिम-8 में जगह बना ली है। सिंधु ने स्थानीय खिलाड़ी सुआन यु वेंडी चेन को 21-15, 21-9 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना कनाडा की ब्रिटनी टैम से होगा। एक और एकल वर्ग के मुकाबले में रुत्विका ने सिंगापुर की जिन मिन येओ को 21-10, 21-23, 21-10 से मात दी। यह मैच 55 मिनट तक चला।
स्क्वॉश: भारत के हिस्से आया मिश्रित परिणाम
भारत के विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन ने राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को स्क्वॉश के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। विक्रम और रमित के अलावा दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की मिश्रित युगल जोड़ी ने भी अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। हालांकि जोशना चिनप्पा और हरिन्दर पाल संधू की मिश्रित युगल जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दीपिका-सौरव की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में वेल्स की टेस्नी इवांस और पीटर क्रीड की जोड़ी को 38 मिनट में 2-0 (11-8, 11-10) से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड की किंग जोएले और कॉल पॉल की जोड़ी से शुक्रवार को होगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी जोशना और संधु की जोड़ी को मात दी।
टेबल टेनिस: भारत को मिले मिश्रित परिणाम
भारत को राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन गुरुवार को टेबल टेनिस स्पर्धा में खेले गए मुकाबलों में मिले-जुले परिणाम हासिल हुए हैं। टेबिल टेनिस में पुरुष एकल, युगल एवं मिश्रित युगल वर्ग की सभी स्पर्धाओं में हमें सफलता हासिल हुई है। हालांकि, महिला एकल वर्ग में मानिका बत्रा एकमात्र उम्मीदवार रह गई हैं। महिला एकल वर्ग की स्पर्धाओं की बात की जाए, तो मानिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की यिहान झोउ को पांच गेमों तक चले कड़े मुकाबले में 4-1 (11-5, 11-6, 11-2, 6-11, 11-9) से मात दी। इसके अलावा, दो अन्य स्पर्धाओं में भारत को हार मिली। मधुरिका पाटकर और मौमा दास को क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा। मौमा दास को सिंगापुर की मेंगयू यू ने पांच गेमों तक चले मुकाबले में 4-1 से मात दी। पुरुष युगल वर्ग में भारत की दो जोड़ियों को सफलता हासिल हुई है। अचंता शरथ-साथियान गणाशेखरन तथा हरमीत देसाई-सनिल शंकर शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।