CWG 2018: संजीव राजपूत ने शूटिंग में जीता गोल्ड, अपने नाम किया तीसरा कॉमनवेल्थ मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 14, 2018 12:12 IST2018-04-14T11:00:13+5:302018-04-14T12:12:31+5:30

Sanjeev Rajput: संजीव राजपूत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग में 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशंस में जीता गोल्ड मेडल

CWG 2018: Sanjeev Rajput wins gold in shooting men's 50m Rifle 3 Positions | CWG 2018: संजीव राजपूत ने शूटिंग में जीता गोल्ड, अपने नाम किया तीसरा कॉमनवेल्थ मेडल

संजीव राजपूत ने शूटिंग में जीता गोल्ड

नई दिल्ली, 14 अप्रैल: भारत के संजीव राजपूत ने शनिवार को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 मीटर राइयफल थ्री पोजिशंस का गोल्ड मेडल जीता। राजपूत ने 454.5 अंकों का स्कोर करते हुए नए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। 

ये संजीव राजपूत का तीसरा कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल और 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स में 50मीटर रायफल प्रोन का ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस इवेंट में एक और भारतीय चैन सिंह 419.1 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे। 


राजपूत को इस इवेंट में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और उन्होंने 1180 अंक स्कोर करते हुए नए क्वॉलिफिकेशन रिकॉर्ड के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। इस इवेंट का सिल्वर मेडल कनाडा के ग्रेजेगोर्ज सिच ने 448.4 अंक और ब्रॉन्ज इंग्लैंड के डीन बेल ने 441.2  अंक स्कोर करते हुए जीता।

संजीव राजपूत ने इससे पहले 2011 के चांगवान वर्ल्ड कप में 50मीटर रायफल थ्री पोजिशंस में गोल्ड और 2006 के ISSF वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल जीता था। साथ ही उन्होंने 2010 के सिडनी वर्ल्ड कप में 10मीटर एयर रायफल इवेंट में भी सिल्वर मेडल जीता था।

Web Title: CWG 2018: Sanjeev Rajput wins gold in shooting men's 50m Rifle 3 Positions

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे