CWG 2018: बजरंग पूनिया ने दिलाया रेसलिंग में तीसरा गोल्ड, पूजा-मौसम को सिल्वर, दिव्या को ब्रॉन्ज
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 13, 2018 14:35 IST2018-04-13T14:19:52+5:302018-04-13T14:35:35+5:30
Bajrang Punia: बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में भारत को इन कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरा गोल्ड दिलाया

बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में जीता गोल्ड मेडल
नई दिल्ली, 13 अप्रैल: भारत के बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में रेसलिंग में गोल्ड जीता। इसके साथ ही वह सुशील कुमार और राहुल आवरे के साथ भारत के लिए इन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले तीसरे रेसलर बन गए।
पूनिया ने फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में वेल्स के केन चारिग को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर महज 10 मिनट में हरा दिया। वहीं एक और पुरुष रेसलर मौसम खत्री ने सिल्वर और महिला रेसलिंग में पूजा ढंढा ने सिल्वर और दिव्या काकरन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस तरह इन खेलों के नौवें दिन भारत ने रेसलिंग में चार मेडल जीते।
इसके बाद पूजा ढंढा ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीता। पूजा को फाइनल में नाइजीरिया की ओडूनायो से कड़े मुकाबले में 5-7 से मात मिली। वहीं महिलाओं की फ्रीस्टाइल 68 किलोग्राम कैटिगरी में दिव्या काकरन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
GOLD NO. 17 🥇for India 🇮🇳 Bajrang Punia beats Wales' Kane Charig in the men's 65kg freestyle wrestling. CONGRATULATIONS CHAMP👏🏼 We're proud of you.#GC2018Wrestling #GC2018#CommonwealthGames2018#indiaAtCWG#CWG18pic.twitter.com/xKc9MmytNj
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 13, 2018
बजरंग पूनिया 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 61 किलोग्राम कैटिगरी में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। साथ ही उन्होंने 2013 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने फाइनल से पहले अपने तीन मैचों में न्यूजीलैंड के ब्रह्म रिचर्ड्स, नाइजीरिया के अमास डेनियल, कनाडा के विसेंट डि मारिंस को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर बिना कोई अंक गंवाए 10-0 से मात दी।