सीएसके अपने पांच खिलाड़ियों को वाणिज्यिक उड़ान से मैनचेस्टर से दुबई लाने की कोशिश में
By भाषा | Updated: September 10, 2021 20:02 IST2021-09-10T20:02:04+5:302021-09-10T20:02:04+5:30

सीएसके अपने पांच खिलाड़ियों को वाणिज्यिक उड़ान से मैनचेस्टर से दुबई लाने की कोशिश में
दुबई, 10 सितंबर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दोनों देशों के अपने खिलाड़ियों को एक वाणिज्यिक (व्यावसायिक) विमान से यूएई लाने की कोशिश कर रहा है।
भारतीय खेमे में कोविड-19 के प्रकोप के कारण शुक्रवार को टॉस से कुछ समय पहले श्रृंखला के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया।
रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, मोईन अली और सैम कुरेन इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम का हिस्सा हैं, जिसने 19 सितंबर से शुरू होने वाली लीग (के दूसरे चरण) से पहले ही अपना अभ्यास शुरू कर दिया है।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय दल में कोविड-19 के प्रकोप से पहले की योजना के मुताबिक आईपीएल में भाग लेने वाले दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक साथ मैनचेस्टर से चार्टर्ड विमान से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आना था। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के बायो-बबल से यूएई के बायो बबल (जैव- सुरक्षित ) में शामिल होते।
सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ चार्टर्ड विमान की अब कोई संभावना नहीं है। हम कोशिश कर रहे हैं कि कल व्यावसायिक उड़ान के लिए उनके टिकट हो जाएं। जब वे यहां पहुंचेंगे तो बाकी खिलाड़ियों की तरह छह दिन तक पृथकवास में रहेंगे।’’
जूनियर फिजियो योगेश परमार के गुरुवार को कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद से भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर में अपने कमरों में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।