क्रोएशिया के डिफेंडर स्टेनिसिच कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए

By भाषा | Updated: November 18, 2021 11:09 IST2021-11-18T11:09:02+5:302021-11-18T11:09:02+5:30

Croatia defender Stanisic found corona virus positive | क्रोएशिया के डिफेंडर स्टेनिसिच कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए

क्रोएशिया के डिफेंडर स्टेनिसिच कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए

म्यूनिख, 18 नवंबर (एपी) क्रोएशिया के डिफेंडर जोसिप स्टेनिसिच देश की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए कोरोना वारयस पॉजिटिव पाए गए हैं।

जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने यह जानकारी दी।

स्टेनिसिच रविवार को रूस पर टीम की 1-0 की जीत दौरान अंतिम मिनटों में खेलने के लिए उतरे थे। इस जीत से क्रोएशिया ने कतर में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। इक्कीस साल के राइट बैक स्टेनिसिच का क्रोएशिया के लिए यह तीसरा मुकाबला था।

बायर्न ने बुधवार को कहा, ‘‘एफसी बायर्न के डिफेंडर (स्टेनिसिच) का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और वह घर में अलग थलग है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह ठीक है।’’

बायर्न की टीम पिछले महीने कोच जूलियन नेगल्समैन के बिना चार मैच खेली थी क्योंकि वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले हफ्ते डिफेंडर निकलास सुले भी जर्मनी की राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के बाद पॉजिटिव पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Croatia defender Stanisic found corona virus positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे