पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम, बृजभूषण के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, कांग्रेस ने की कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की मांग

By अनिल शर्मा | Published: January 19, 2023 12:57 PM2023-01-19T12:57:44+5:302023-01-19T13:29:27+5:30

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि यह छोटी बात नहीं है। यह आरोप किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लगाए गए। यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की जानकारी में लाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि कुश्ती संघ को तुरंत बर्खास्त किया जाए

CPI MP Binoy Viswam joins wrestlers protest security increased at Brij Bhushan's residence | पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम, बृजभूषण के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, कांग्रेस ने की कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की मांग

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम, बृजभूषण के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, कांग्रेस ने की कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की मांग

Highlightsविनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का आज दूसरा दिन है। सीपीआई नेता ने कहा कि मैं यहां राजनीतिक विचार थोपने नहीं आया, एक भारतीय के रूप में आया हूं।

दिल्ली: भारतीय पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भाजपा सांसद के आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का आज दूसरा दिन है। गुरुवार बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य रेसलर जंतर-मंतर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे हैं। 

वहीं पहलवानों को अब राजनेताओं का भी साथ मिलने लगा है। सीपीआई और कांग्रेस ने खिलाड़ियों की बात सुनने और मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं कुश्ती को कई कोचों ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया है। गुरुवार सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जंतर मंतर पहुंचे। उन्होंने कहा,"मैं एक सांसद के रूप में सरकार से अनुरोध करूंगा कि न्याय हो। इनकी बातें अनसुनि नहीं की जानी चाहिए।'' सीपीआई नेता ने कहा कि मैं यहां राजनीतिक विचार थोपने नहीं आया, एक भारतीय के रूप में आया हूं। 

उधर, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी अलग-अलग प्रदेशों से आते हैं। इसलिए इसमें सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में समय निर्धारित CBI की जांच हो। कांग्रेस नेता ने कहा, सरकार का 'बेटी बचाओ, बटी पढ़ाओ' का नारा था जो आज खोखला दिखाई दे रहा है। भारत सरकार हमारी देश की बेटियों के लिए तुरंत कार्रवाई करे। 

दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि यह छोटी बात नहीं है। यह आरोप किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लगाए गए। यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की जानकारी में लाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि कुश्ती संघ को तुरंत बर्खास्त किया जाए और कुश्ति संघ के अधिकारियों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।

 पहलवानों द्वारा कुश्ती महासंघ पर लगाए आरोपों  पर कोच सुरेंदर ने कहा कि इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी उतरकर आए हैं, एक खिलाड़ी गलत हो सकता है इतने खिलाड़ी गलत नहीं हो सकते। जितना अत्याचार अब सुना है उतना कभी नहीं सुना। सुरेंदर सिंह के अलावा कोच प्रदीप दहिया भी खुलकर खिलाड़ियों के साथ खड़े हो गए हैं। 

उन्होंने कहा, इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सज़ा भी मिलनी चाहिए। विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा।

Web Title: CPI MP Binoy Viswam joins wrestlers protest security increased at Brij Bhushan's residence

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे