टॉमी पॉल को हराकर कोरडा एटीपी एमिलिया रोमाग्ना फाइनल में
By भाषा | Updated: May 29, 2021 10:34 IST2021-05-29T10:34:42+5:302021-05-29T10:34:42+5:30

टॉमी पॉल को हराकर कोरडा एटीपी एमिलिया रोमाग्ना फाइनल में
पार्मा (इटली), 29 मई (एपी) सेबेस्टियन कोरडा ने छठी वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल को हराकर एमिलिया रोमाग्ना ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
कोरडा ने 82 मिनट में 6 . 3, 6 . 3 से जीत दर्ज की । कोरडा अगर जीत जाते हैं तो 11 साल में यूरोपीय क्ले पर खिताब जीतने वाले पहले अमेरिकी होंगे । उनसे पहले सैम क्वेरी ने 2010 में बेलग्रेड में ट्रॉफी जीती थी ।
अब कोरडा का सामना इटालियन वाइल्ड कार्डधारी मार्को सेचिनाटो से होगा जिन्होंने स्पेन के जाउमे मुनार को 7 . 6, 1 . 6, 6 . 1 से मात दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।