कोपा डेल रे : सेविला ने मेस्सी के 900वें मैच में बार्सीलोना को हराया
By भाषा | Updated: February 11, 2021 11:11 IST2021-02-11T11:11:28+5:302021-02-11T11:11:28+5:30

कोपा डेल रे : सेविला ने मेस्सी के 900वें मैच में बार्सीलोना को हराया
मैड्रिड, 11 फरवरी (एपी) लियोनेल मेस्सी को कैरियर के 900वें मैच में पराजय का सामना करना पड़ा जब सेविला ने कोपा डेल रे सेमीफाइनल के पहले चरण में बार्सीलोना को 2 . 0 से मात दी ।
मेस्सी ने गोल करने के कुछ मौके गंवा दिये जिसका फायदा उठाते हुए सेविला ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की । उसके लिये पहले हाफ में जुलेस काउंडे और दूसरे हाफ में इवान रेकिटिच ने गोल दागे ।
दूसरा चरण 27 फरवरी को खेला जायेगा ।
एक अन्य सेमीफाइनल में एथलेटिक बिलबाओ का सामना लेवांटे से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।