कोपा अमेरिका : सुआरेज के गोल से उरूग्वे ने चिली को ड्रॉ पर रोका

By भाषा | Updated: June 22, 2021 12:28 IST2021-06-22T12:28:23+5:302021-06-22T12:28:23+5:30

Copa America: Suarez's goal saves Chile to a draw by Uruguay | कोपा अमेरिका : सुआरेज के गोल से उरूग्वे ने चिली को ड्रॉ पर रोका

कोपा अमेरिका : सुआरेज के गोल से उरूग्वे ने चिली को ड्रॉ पर रोका

कुइएबा (ब्राजील) , 22 जून (एपी) लुईस सुआरेज ने उरूग्वे के लिये गोलों का सूखा खत्म करते हुए कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पियनशिप में चिली को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका ।

सुआरेज ने 66वें मिनट में बराबरी का गोल किया । उरूग्वे का इस टूर्नामेंट में यह पहला अंक है ।

इस नतीजे के बाद चिली ग्रुप ए से नॉकआउट चरण में पहुंच गया जबकि उरूग्वे केी उम्मीदें भी खत्म नहीं हुई हैं ।

चिली के लिये एडुआर्डो वर्गास ने 26वें मिनट में पहला गोल किया ।

अर्जेंटीना सात अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है । दूसरे नंबर पर चिली के पांच अंक हैं । पराग्वे के तीन, उरूग्वे के एक अंक हैं जबकि बोलिविया ने खाता नहीं खोला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Copa America: Suarez's goal saves Chile to a draw by Uruguay

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे