ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच स्थगित मुकाबले का आयोजन चाहते हैं कोनमेबोल प्रमुख

By भाषा | Updated: October 12, 2021 11:56 IST2021-10-12T11:56:01+5:302021-10-12T11:56:01+5:30

CONMEBOL chief wants to organize postponed match between Brazil and Argentina | ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच स्थगित मुकाबले का आयोजन चाहते हैं कोनमेबोल प्रमुख

ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच स्थगित मुकाबले का आयोजन चाहते हैं कोनमेबोल प्रमुख

आसुनसियोन (पैराग्वे), 12 अक्टूबर (एपी) दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप की फुटबॉल की संचालन संस्था कोनमेबोल के अध्यक्ष एलेजांद्रो डोमिनगुएज चाहते हैं कि ब्राजील और अर्जेन्टीना के बीच विश्व कप क्वालीफायर के स्थगित मुकाबले का आयोजन हो।

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने हालांकि अब तक मैच को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

साओ पाउलो में पांच सितंबर को सात मिनट बाद मैच को बीच में रोक दिया गया था जब ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना वायरस पाबंदियों का पालन नहीं करने के लिए अर्जेन्टीना के इंग्लैंड में खेलने वाले चार खिलाड़ियों को हटाने के लिए मैदान पर उतर आए थे। इन खिलाड़ियों को पृथकवास में होना चाहिए था।

डोमिनगुएज ने रेडियो स्टेशन 970 एएम को दिए साक्षात्कार में सोमवार को कहा, ‘‘हमारा मानना है कि मुकाबलों का फैसला मैदान पर होना चाहिए।’’

उन्होंने हालांकि कहा कि क्वालीफायर के भविष्य का फैसला उनके संगठन को नहीं करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CONMEBOL chief wants to organize postponed match between Brazil and Argentina

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे