नई दिल्ली, 8 अप्रैल: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को भी भारतीय वेटलिफ्टरों का शानदार प्रदर्शन जारी रही और पूनम यादव ने गोल्ड और विकास ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पूनम ने महिलाओं की 69 किलोग्राम कैटिगरी और विकास ने पुरुषों के 94 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ये भारत का चार दिनों में वेटलिफ्टिंग में 5 गोल्ड समेत कुल आठवां मेडल है।
पूनम ने महिलाओं के 69 किलोग्राम वर्ग में 222 किलो (100 किलो स्नैच, 122 किलो क्लीन ऐंड जर्क) वजन उठाते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। पूनम ने इससे पहले 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। (पढ़ें: CWG 2018: पूनम यादव ने दिलाया भारत को वेटलिफ्टिंग में पांचवां गोल्ड मेडल)
वहीं पुरुषों के 94 किलो कैटिगरी में विकास ठाकुर ने अपना सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन किया और 351 किलो (159 किलो स्नैच, 192 किलो क्लीन ऐंड जर्क) वजन उठाते हुए ब्रॉन्ज जीता। विकास ने 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 85 किलो कैटिगरी में सिल्वर जीता था। (पढ़ें: CWG 2018: बनारस की पूनम यादव ने किया कमाल, गरीबी को मात देते हुए बनीं 'गोल्डन गर्ल')
इस इवेंट का गोल्ड पापुआ न्यू गिनी के स्टीवन कारी ने क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड के साथ जीता जबकि सिल्वर कनाडा के बोडी सेंटेवी को मिला।