'कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले ने खेल के प्रति पिछली सरकार के रवैये को दिखाया', खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर साधा निशाना

By रुस्तम राणा | Published: May 25, 2023 07:49 PM2023-05-25T19:49:27+5:302023-05-25T20:07:44+5:30

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के एथलीटों को संबोधित करते हुए कहा, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले ने खेल के प्रति पिछली सरकार के रवैये को दिखाया।

The Commonwealth Games scam showed the attitude of the previous govt towards Sports says Pm Modi | 'कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले ने खेल के प्रति पिछली सरकार के रवैये को दिखाया', खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर साधा निशाना

'कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले ने खेल के प्रति पिछली सरकार के रवैये को दिखाया', खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर साधा निशाना

Highlightsपीएम मोदी ने यूपी में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के एथलीटों को संबोधित कियाकहा, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले ने खेल के प्रति पिछली सरकार के रवैये को दिखायाउन्होंने कहा, जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल को एक अट्रेक्टिव प्रोफेशन के तौर पर देखा जाने लगा है

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के एथलीटों को संबोधित करते हुए कहा, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले ने खेल के प्रति पिछली सरकार के रवैये को दिखाया। उन्होंने कहा, जिन खेलों से भारत की छवि में सुधार होता उन्हें घोटालेबाज बना दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से एथलीटों को संबोधित किया। इस मौके पर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम स्थल में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने युवा एथलीटों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स युवाओं में टीम भावना को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका बन गया है।


पीएम मोदी ने कहा, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण का आयोजन बेहद खास है। ये देश के युवाओं में टीम स्पिरिट को बढ़ाने, एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ाने का बहुत ही उत्तम माध्यम बना है। अपने संबोधन में पीएम ने कहा, पिछले 9 वर्षों में भारत में खेल का एक नया युग शुरु हुआ है। ये नया युग विश्व में भारत को सिर्फ एक बड़ी खेल शक्ति बनाने भर का ही नहीं है, बल्कि ये खेल के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है। 

पीएम मोदी ने कहा, जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल को एक अट्रेक्टिव प्रोफेशन के तौर पर देखा जाने लगा है। उन्होंने आगे कहा, इसमें खेलो इंडिया अभियान ने बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को एक विष्य के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है। स्पोर्ट्स अब पाठ्यक्रम का हिस्सा होने जा रहा है। देश की पहली राष्ट्र्यी खेल यूनिवर्सिटी के निर्माण से इसमें और मदद मिलेगी। 

Web Title: The Commonwealth Games scam showed the attitude of the previous govt towards Sports says Pm Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे