कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: महिला एथलीट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, मचा हड़कंप
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 4, 2018 14:49 IST2018-04-04T14:49:10+5:302018-04-04T14:49:10+5:30
Commonwealth Games 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से पहले एक महिला एथलीट ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018
नई दिल्ली, 4 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन से पहले ही एक महिला एथलीट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। क्वींसलैंड पुलिस ने कहा है कि वह गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में एक महिला एथलीट के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है।
मॉरिशस मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 4-15 अप्रैल तक होने वाले इन गेम्स में उनकी एक एथलीट का उनके ही देश के प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक अधिकारी द्वारा उत्पीड़न किया गया है। हालांकि मॉरिशस एथलेटिक संघ ने इस मामले पर तुंरत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मॉरिशस मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनके महिला एथलीट को मॉरिशस कॉमनवेल्थ गेम्स टीम के प्रमुख ने 'गलत तरीके से छुआ।'
क्वींसलैंड पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'हमें इस बात से अवगत हैं कि कॉमनवेल्थ टीमों के एक सदस्य ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।' (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: बैडमिंटन से शूटिंग और बॉक्सिंग तक, भारत के लिए ये हैं मेडल के बड़े दावेदार)
क्वींसलैंड पुलिस सेवा (QPS) ने एक बयान में कहा, 'हमें उत्पीड़न के आरोपों की एक शिकायत मिली है, जिसमें इंटरनेशनल कॉमनवेल्थ गेम्स प्रतिननिधिमंडल का एक सदस्य शामिल है।' (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स की रंगारंग शुरुआत गोल्डकोस्ट में आज, भारत को इन खेलों से हैं मेडल की उम्मीदें)
पुलिस ने कहा, 'पुलिस मामले की जांच कर रही है और क्योंकि अभी मामले की जांच जारी है ऐसे में अभी इसके बारे में और जानकारी देना अनुचित है।' (पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: जानिए इन गेम्स का इतिहास और इससे जुड़ी 10 रोचक बातें)
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने भी कहा है कि वह इन आरोपों से वाकिफ है। कैरेरा (Carrara) स्टेडियम में बुधवार को उद्घाटन समारोह से पहले सामने आई इस घटना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हलचल जरूर मचा दी है।