CWG 2018: मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में नए रिकॉर्ड के साथ दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 5, 2018 13:20 IST2018-04-05T11:40:22+5:302018-04-05T13:20:41+5:30

Mirabai Chanu: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का पहला गोल्ड मेडल

Commonwealth Games 2018: Mirabai Chanu wins gold medal in Women's 48 kg weightlifting for India on day 1 of CWG | CWG 2018: मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में नए रिकॉर्ड के साथ दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल

मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली , 5 अप्रैल: वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर भारत की मीराबाई चानू ने गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स की 48 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड जीतते हुए भारत को इन खेलों का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। चानू ने  कुल 196 किलोग्राम वजन (86+110 Kg) उठाते हुए नए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ भारत को गोल्ड मेडल जिताया। स्नैच में मीराबाई ने अपने तीन प्रयासों में क्रमशः 80, 84 और 86 किलोग्राम भार उठाए और फिर क्लीन ऐंड जर्क में 103, 107 और 110 किलोग्राम वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। 

उन्होंने सिर्फ छह मिनट में तीन कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड अपने नाम किया। इस इवेंट का सिल्वर मेडल थाईलैंड की थुनया सुकचारोएन ने कुल 193 किलोग्राम वजन उठाते हुए और ब्रॉन्ज कोलंबिया की अना अरिस सेगुरा ने कुल 182 किलोग्राम वजन उठाते हुए जीता।चानू ने 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।

ये खेल के पहले दिन भारत का दूसरे मेडल है, इससे पहले पुरुषों की वेटलिफ्टिंग की 56 किलोग्राम कैटिगरी में गुरुराजा पुजारी ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाते हुए इन गेम्स में उसका खाता खोला।

कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ चानू ने जीता गोल्ड मेडल

गुरुवार को कैरारा स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन चानू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्नैच कैटिगरी में 86 किलोग्राम वजन उठाया। इसके बाद मीराबाई ने क्लीन-ऐंड-जर्क में भी अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 110 किलो वजन उठाते हुए कुल 196 किलोग्राम वजन उठाते हुए नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। चानू के अलावा कोई भी प्रतिभागी कुल 180 किलोग्राम का भार भी नहीं उठा पाई।

चानू ने नवंबर 2017 में 194 किलोग्राम भार उठाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ वर्ल्ड  वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, वह गोल्ड जीतने वाले कर्णम मल्लेश्वरी के बाद दूसरी भारतीय महिला बनी थीं। वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग में मीराबाई ने स्नैच में 85 किलोग्राम और क्लीन-ऐंड-जर्क में 109 किलोग्राम वजन उठाते हुए विश्व रिकॉर्ड 194 किलोग्राम वजन के साथ गोल्ड मेडल जीता था।

Web Title: Commonwealth Games 2018: Mirabai Chanu wins gold medal in Women's 48 kg weightlifting for India on day 1 of CWG

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे