कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: सिरिंज विवाद में शक के घेरे में भारतीय दल, मामले की जांच शुरू

By विनीत कुमार | Published: April 2, 2018 02:15 PM2018-04-02T14:15:53+5:302018-04-02T14:19:19+5:30

पिछले हफ्ते सीरिंज मिलने की रिपोर्ट के बाद से ही भारतीय दल यह साफ करता रहा है कि उसके खिलाड़ियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है।

commonwealth games 2018 cgf begins investigation syringe controversy india under scanner | कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: सिरिंज विवाद में शक के घेरे में भारतीय दल, मामले की जांच शुरू

राष्ट्रमंडल खेल 2018

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: कॉमनवेल्थ गेम्स के शुरू होने से पहले पिछले हफ्ते गोल्ड कोस्ट खेल गांव में भारतीय परिसर के पास मिले सिरिंज की खबरों के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) सतर्क हो गया है। अपुष्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विवाद के सामने आने के बाद सीजीएफ ने सोमवार को भारतीय दल के अधिकारियों को समन किया है। सीजीएफ ने यह समन अपने मेडिकल आयोग से मीटिंग के लिए भेजा है।

सीजीएफ के सीईओ डेविड ग्रेवेम्बर्ग ने भी समन भेजे जाने की खबरों की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने देश का नाम बताने से इंकार किया है। ग्रेवेम्बर्ग ने कहा कि सीजीएफ उक्त कॉमनवेल्थ गेम्स असोसिएशन से संपर्क में है। चर्चा है कि सिरिंज मिलने के बाद भारतीय बॉक्सर इस केस में जांच के घेरे में हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 5 अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में शुरू होने हैं। इन खेलों की ओपनिंग सेरेमनी 4 अप्रैल को है। हालांकि, पिछले हफ्ते सिरिंज मिलने की रिपोर्ट के बाद से ही भारतीय दल यह साफ करता रहा है कि उसके खिलाड़ियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है। भारतीय दल ने यह भी आशंका जताई थी कि उस परिसर में और भी देशों के खिलाड़ी ठहरे हुए हैं, इसलिए उनसे जुड़ा भी हो सकता है। (कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें)

बहरहाल, ग्रेवेम्बर्ग ने यह भी साफ किया कि समन भेजे गए देश के दल और सीजीएफ के मेडिकल आयोग के बीच मीटिंग सोमवार को ही होनी है। ग्रेवेम्बर्ग ने कहा कि अगर और जानकारी मिली तो वे फिर मीडिया के सामने पूरी सूचना के साथ आएंगे। वहीं, खेलों के आयोजन समिति के चेयरमैन पीटर बीटी ने जोर दिया कि सब कुछ पारदर्शी तरीके से होगा और कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं की जाएगी। (और पढ़ें- पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 60 रनों पर किया ऑल आउट, दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत)

Web Title: commonwealth games 2018 cgf begins investigation syringe controversy india under scanner

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे