पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 60 रनों पर किया ऑल आउट, दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

इससे पहले  2007 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने केन्या को 172 रनों से हराया था।

By सुमित राय | Published: April 2, 2018 11:30 AM2018-04-02T11:30:27+5:302018-04-02T11:30:27+5:30

T20 Series: Pakistan beat West Indies by 143 runs 1st t20 Match | पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 60 रनों पर किया ऑल आउट, दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

T20 Series: Pakistan beat West Indies by 143 runs 1st t20 Match

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कराची में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 143 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ पाक टीम ने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले  2007 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम ने केन्या को 172 रनों से हराया था। इस मैच में श्रीलंका ने 260 रन बनाए थे तो वहीं केन्या महज 80 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 13.4 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। यह टी20 में उसका न्यूनतम स्कोर है। वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच सोमवार को और तीसरा मैच मंगलवार को कराची में खेला जाएगा।

इंडीज का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला हुआ गलत
मैच में वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा हुसैन तलत ने 41 रन बनाए। इसके अलावा फखर जमान ने 39 रन और सरफराज अहमज ने 38 रनों की पारी खेली।

बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया और 60 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की ओर मार्लोन सैम्युल्स ने सबसे ज्या 18 रनों की पारी खेली, वहीं इंडीज टीम के 5 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज हुसैन ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हमारी टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। फखर ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी, फिर तलत और शोएब भाई ने भी अच्छा खेला। हम हर मैच को इसी तरह से खेलना चाहते हैं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app